चीन में 1911 के विद्रोह का क्या परिणाम हुआ?

(A) एक गणतंत्र की स्थापना
(B) सामन्तवाद
(C) प्रजातंत्र
(D) जनसाधारण को समस्याओं में वृद्धि

Answer : एक गणतंत्र की स्थापना

Explanation : 1908 में मंचू वंश की बूढ़ी राजमाता तथा उसका भतीजा सम्राट दोनों ही मर गए। चीन में मंचू विरोधी तथा राजतंत्र विरोधी भावना के फलस्वरूप बनी कुओ-मिल-तांग दल ने 1911 में क्रांति की और चीन में एक गणतंत्र की स्थापना की। प्रथम राजधानी नानकिंग को बनाया गया तथा प्र​थम राष्ट्रपति डॉ. सनयात सेन बने।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी विश्व इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Cheen Mein 1911 Ke Vidroh Ka Kya Parinam Hua