छत्तीसगढ़ भारत का कितना प्रतिशत लौह अयस्क उत्पादन करता है?

(A) 23% प्रतिशत
(B) 18.5% प्रतिशत
(C) 12.5% प्रतिशत
(D) 28.5% प्रतिशत

Answer : 18.5% प्रतिशत

Explanation : छत्तीसगढ़ भारत का 18.5% प्रतिशत लौह अयस्क उत्पादन करता है। खनिज उपलब्धता की दृष्टि से छत्तीसगढ़ का भारत में तीसरा स्थान है, जबकि उत्पादन की दृष्टि से पाँचवाँ स्थान है। आर्थिक सर्वेक्षण वर्ष 2017-18 के अनुसार, भारत में उत्पादित खनिज के मूल्य में छत्तीसगढ़ राज्य का योगदान लगभग -9.3% है। छत्तीसगढ़ में लौह-अयस्क मुख्यतः हेमेटाइट किस्म का प्राप्त होता है। लौह भण्डार की उपलब्धता की दृष्टि से छत्तीसगढ़ में 18.5% लौह-अयस्क भण्डार उपलब्ध है। देश में लौह उत्पादन की दृष्टि से छत्तीसगढ़ का द्वितीय स्थान है। छत्तीसगढ़ में लौह खनन का प्रथम संयन्त्र वर्ष 1968 में 'किरन्दुल' में लगाया गया था। छत्तीसगढ़ के दन्तेवाडा में बैलाडीला की खान से सबसे शुद्ध लौह-अयस्क की प्राप्ति होती है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Chhattisgarh Bharat Ka Kitna Pratishat Lauh Ayask Utpadan Karta Hai