छत्तीसगढ़ के उरांव जनजाति कहाँ पायी जाती है?

(A) जशपुर
(B) रायपुर
(C) रायगढ़
(D) उपयुक्त सभी जगह

Answer : उपयुक्त सभी जगह

Explanation : छत्तीसगढ़ के उत्तर-पूर्वी सीमा वाले जिले, जिसमें जशपुर, रायगढ़, सरगुजा, बलरामपुर, सूरजपुर, कोरिया आदि शामिल हैं, में उरांव जनजाति पाई जाती है। ये जनजाति छत्तीसगढ़ के अलावा झारखंड, ओडिशा एवं पश्चिम बंगाल में भी पाए जाते हैं। यह द्रविड़ भाषा परिवार के तहत वर्गीकृत जनजाति है और यह छत्तीसगढ़ की सबसे साक्षर जनजाति है। बता दे कि छत्तीसगढ़ एक जनजाति बाहुल्य राज्य है, इसमें कुल 42 जनजातियां पाई जाती है। छत्तीसगढ़ की प्रमुख जनजाति गोंड है, इसके अतिरिक्त कँवर, बिंझवार, भैना, भतरा, उरांव, मुंडा, कमार, हल्बा, बैगा, भरिया, नगेशिया, मंझवार, खैरवार और धनवार जनजाति भी काफी संख्या में है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Chhattisgarh Ke Urao Janjati Kahan Payi Jati Hai