चुंबकीय सुई किस तरफ संकेत करती है?

(A) पूर्व
(B) पश्चिम
(C) उत्तर
(D) आकाश

Question Asked : [BPSC 47TH PT Exam 24-04-2005]

Answer : उत्तर

चुंबकीय सुई उत्तर की तरफ संकेत करती है। किसी चुंबकीय सूई को रस्सी से बांध कर मुक्त रूप से लटका दिया जाए, जो स्थिर होने पर उसका एक ध्रुव उत्तर की ओर और दूसरा ध्रुव दक्षिण की ओर हो जाएगा। चुम्बकीय सुई या चुम्बकीय कम्पास (Magnetic Needle) में एक छोटे सुई के आकार के चुम्बक को एक काँच के ढक्कन वाले अचुम्बकीय पदार्थ से बने खोल में एक चूल (pivot) पर आलम्बित किया जाता है। सुई के उत्तरी-धूर्व अंश को काले रंग दिया जाता है। जिससे की दोनों धुरवों में से उत्तरी-धूर्व को स्पष्ट रूप से पहचाना जा सके। चुम्बको के उपरोक्त वर्णित गुणों के अनुसार,चुम्बकीय सुई सदैव उत्तर-दक्षिण दिशा में ठहरती है। इस लघु यंत्र का उपयोग, प्रयोगशालाओ में किया जाता है। नाविक, इस यंत्र की सहायता से अपने जलयान के शीर्ष की दिशा को वास्तविक उत्तर दिशा (True north) की अपेक्षा वांच्छिक दिशा में सैट करने के लिए प्रयोग करते है।
Tags : भौतिक विज्ञान भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Chumbakiya Sui Kis Taraf Sanket Karti Hai