COVID-19 टीके को मंजूरी देने वाला पहला देश कौन था?

(A) सिंगापुर
(B) भारत
(C) रूस
(D) ब्रिटेन

Answer : रूस

Explanation : ब्रिटेन 2 दिसंबर, 2020 को COVID-19 टीके को मंजूरी देने वाला दुनिया का पहला देश बन गया। ब्रिटेन की दवा एवं स्वास्थ्य उत्पाद नियामक एजेंसी (MHRA) के अनुसार, अमेरिकी दवा कंपनी फाइजर व जर्मन कंपनी बायोएनटेक के संयुक्त COVID-19 टीके को स्वीकृति दी गई। ब्रिटेन को वर्ष 2021 के अंत तक दवा की 4 करोड़ खुराक मिलने की संभावना है। फाइजर के टीके को –70°C पर स्टोर करना पड़ता है, जो इसकी सबसे बड़ी खामी है। जबकि COVID-19 टीकाकरण शुरू करने वाला पहला देश रूस था।
Tags : ब्रिटेन
Related Questions
Web Title : Covid 19 Tike Ko Manjuri Dene Wala Pahla Desh Kaun Tha