दांडी किस राज्य में स्थित है?
(A) महाराष्ट्र
(B) बिहार
(C) गुजरात
(D) उत्तर प्रदेश
Question Asked : SSC CPO SI 2003
Explanation : दांडी गुजरात राज्य में स्थित है। यह नवसारी जिला में स्थित एक गांव है। महात्मा गांधी ने 12 मार्च, 1930 में अहमदाबाद के पास स्थित साबरमती आश्रम से दांडी गांव तक 24 दिनों का पैदल मार्च निकाला था। दांडी मार्च (Dandi March) जिसे नमक मार्च, दांडी सत्याग्रह के रूप में भी जाना जाता है 1930 में महात्मा गांधी के द्वारा अंग्रेज सरकार के नमक के ऊपर कर लगाने के कानून के विरुद्ध किया आंदोलन था। गांधी जी (Mahatma Gandhi) ने अपने 78 स्वयं सेवकों, जिनमें वेब मिलर भी एक था, के साथ साबरमती आश्रम से 358 कि.मी. दूर स्थित दांडी के लिए प्रस्थान किया। 24 दिनों की यात्रा के बाद 6 अप्रैल, 1930 को दांडी (Dandi) पहुंचकर उन्होंने समुद्रतट पर नमक कानून को तोड़ा। महात्मा गांधी ने दांडी यात्रा (Salt March) के दौरान सूरत, डिंडौरी, वांज, धमन के बाद नवसारी को यात्रा के आखिरी दिनों में अपना पड़ाव बनाया था। नवसारी से दांडी का फासला लगभग 13 मील का है। इसी कारण दांडी गांव प्रसिद्ध हुआ।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी, गुजरात, महात्मा गांधी
Useful for : UPSC, PSC, Bank, SSC, Railway, TET