देश में कुल कितने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक कार्यरत हैं?

(A) 46 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(B) 52 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(C) 56 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(D) 65 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक

rupees

Answer : 56 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक

देश में कुल 56 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक कार्यरत हैं। 30 जून, 2018 की स्थिति के अनुसार भारत में कुल 56 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की 21,679 शाखाएं देश के 635 जिलों में कार्य कर रही थीं, जिनमें से लगभग 73% शाखाएं ग्रामीण क्षेत्र में हैं। ये ग्रामीण शाखाएं अनुसूचित व्यापारिक बैंकों द्वारा प्रदत्त कुल ग्रामीण साख में 37% का योगदान देती हैं। क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक सिक्किम व गोवा के अलावा सभी राज्यों में कार्यरत् हैं। सितंबर 2005 तक 196 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक कार्यरत थे और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के संबंध में गठित किए गए कार्यकारी दल (केलकर समिति) की सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए अप्रैल 1987 के बाद कोई नया बैंक नहीं खोला गया। क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का स्वामित्व भारत सरकार, संबंधित राज्य सरकार तथा इनके प्रवर्तक (Sponsored) बैंकों के पास है। इनकी निर्गत पूँजी का बँटवारा इन तीनों के मध्य 50%, 15% तथा 35% के अनुपात में है। कुछ विशेष प्राथमिकता प्रदान गतिविधियों के वित्तीयकरण के लिए प्रोत्साहन देने के लिए इन RRBs को का नाबार्ड (NABARD) तथा इनके प्रवर्तक बैंकों ने पुनर्वित्त की सुविधा प्रदान की है।
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : Quiz Programme, Interview & Competitive Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Desh Mein Kul Kitne Kshetriya Gramin Bank Karyarat Hai