गैरसैंण में विधानसभा की प्रथम बैठक कब हुई?

(A) 1 से 3 जून 2014
(B) 5 से 7 जूलार्ई 2014
(C) 9 से 11 जून 2014
(D) 1 से 3 जूलाई 2014

Answer : 9 से 11 जून 2014

Explanation : गैरसैंण में विधानसभा की प्रथम बैठक 9 से 11 जून 2014 को हुई थी। वर्ष 2000 में उत्तराखंड के गठन के बाद राजधानी देहरादून के बाहर यह विधानसभा सत्र का पहली बार आयोजन था। गैरसैंण अब उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी है। उत्तराखंड के गठन के बाद से लोगों की मांग थी कि गैरसैंण को राज्य की स्थायी राजधानी बना दिया जाए। पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने 4 नवंबर, 2012 को गैरसैंण में राज्य कैबिनेट की बैठक कर विधान सभा भवन के निर्माण का निर्णय लिया था और 14 जनवरी, 2013 को गैरसैंण में राज्य के दूसरे विधानसभा भवन के निर्माण हेतु शिलान्यास किया था।

ब्रिटिश गढ़वाल के चांदपुर परगने की लोहबा पट्टी ही वर्तमान गैरसैंण है। इस समय यह चमोली की एक तहसील और विकासखण्ड है। यह दूधातोली और व्यासी पर्वत श्रृंखलाओं से घिरा हुआ है और लगभग संपूर्ण राज्य के केंद्र में स्थित है। 6070 वर्ग किमी. में फैली इस समतल घाटी की समुद्रतल से ऊंचाई लगभग 5360 फीट है। यहां से होकर आटागाड़, पश्चिमी एवं पूर्वी नयार तथा पश्चिमी रामगंगा आदि नदियां बहती हैं। साथ ही यहां स्थान-स्थान पर प्राकृतिक जल स्रोत भी हैं। इस क्षेत्र के चारों तरफ गेवाड़, चांदपुर गढ़ी और बधाण गढ़ी (ग्वालदम) आदि गढ़ियां स्थित हैं। इस क्षेत्र में बिनसर (विरणेश्वर महादेव) जैसा धार्मिक स्थल और बेनीताल जैसा प्राकृतिक सौन्दर्य स्थल भी स्थित है।
Tags : उत्तराखंड की राजधानी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Gairsain Mein Vidhan Sabha Ki Pratham Baithak Kab Hui