गांधी जी ने असहयोग आंदोलन क्यों वापस लिया?

(A) चौरी-चौरा हिंसा के कारण
(B) कांग्रेस के ​सदस्यों की गिरफ्तारी के कारण
(C) अंग्रेजी सरकार द्वारा गांधी की मांगें मान लेने के कारण
(D) जनता के समर्थन के अभाव के कारण

Question Asked : UPPSC 1995

Answer : चौरी-चौरा हिंसा के कारण

गांधी जी ने असहयोग आंदोलन चौरी-चौरा हिंसा के कारण वापस लिया। गांधी जी ने 1920 में खिलाफ आदोलन के समर्थन में तथा अली बंधुओं को सहयोग देने के लिए असहयोग आंदोलन चलाया था। परंतु 5 फरवरी, 1922 को चौरी-चौरा में कांग्रेस व खिलाफत के संयुक्त जुलूस तथा अंग्रेज पुलिस के मध्य संघर्ष छिड़ गया। इसी बीच 5 फ़रवरी 1922 को गोरखपुर ज़िले के चौरी चौरा नामक स्थान पर पुलिस ने जबरन एक जुलूस को रोकना चाहा, इसके फलस्वरूप जनता ने क्रोध में आकर थाने में आग लगा दी, जिसमें एक थानेदार एवं 21 सिपाहियों की मृत्यु हो गई। इस घटना से गांधी जी स्तब्ध रह गए। 12 फ़रवरी 1922 को बारदोली में हुई कांग्रेस की बैठक में असहयोग आन्दोलन को समाप्त करने के निर्णय लिया गया।
Tags : आधुनिक इतिहास आधुनिक भारत इतिहास प्रश्नोत्तरी स्वतंत्रता आंदोलन
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Gandhi Ji Ne Asahayog Andolan Kyo Wapas Liya