गंगा गये गंगादास जमुना गये जमुनादास का अर्थ

(A) व्यर्थ का ढोंग करना
(B) प्रदर्शन करना
(C) अवसरवादी होना
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : अवसरवादी होना

Explanation : गंगा गये गंगादास जमुना गये जमुनादास (Ganga Gaye Gangadas Jamuna Gaye Jamunadas) मुहावरे का अर्थ–'अवसरवादी होना' होता है। गंगा गये गंगादास जमुना गये जमुनादास का वाक्य प्रयोग – चुनाव से पहले दोनों पार्टियां एक दूसरे की कट्टर दुश्मन थी। चुनाव के बाद दोनों ने आपसी गठजोड़ करके सरकार बना ली और जनता में संदेश दिया कि हमने दुबारा चुनाव से होने वाले सरकारी धन को बचाया है। यह तो वही बता हुई कि गंगा गये गंगादास जमुना गये जमुनादास। मुहावरा का अर्थ किसी भाषा समृद्धि और उसकी अभिव्यक्ति क्षमता का विकास होता है। मुहावरों एवं कहावतों के प्रयोग से भाषा में सजीवता और प्रवाहमयता आ जाती है। सरल शब्दों में मुहावरे लोक सानस की चिरसंचित अनुभूतियां हैं। मुहावरा शब्द अरबी भाषा का है जिसका अर्थ है 'अभ्यास होना' या ‘आदी होना' और यह भाषा के प्राण हैं।
Tags : मुहावरे सामान्य हिन्दी प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Ganga Gaye Gangadas Jamuna Gaye Jamunadas Ka Arth