जनरल डायर की हत्या किसने की थी?

(A) भगत सिंह
(B) उधम सिंह
(C) चन्द्रशेखर आज़ाद
(D) सुभाष चन्द्र बोस

Answer : उधम सिंह (Udham Singh)

जनरल डायर की हत्या उधम सिंह (Udham Singh) ने की थी। इस हत्याकांड के सबसे बड़े गुनहगार थे ब्रिगेडियर जनरल रेजीनॉल्ड डायर और लेफ़्टिनेंट गवर्नर माइकल ओ डायर। 1919 में जब जलियांवाला बाग कांड हुआ था, तब शहीद उधम सिंह की उम्र 20 साल थी और अपनी जवानी में ही उधम सिंह ने कसम खा ली थी कि वो जलियांवाला बाग कांड के लिए जिम्मेदार पंजाब के गवर्नर माइकल ओ डायर और गोली चलाने वाले जरनल रेगीनॉल्ड डायर से बदला लेंगे। वर्ष 1927 में बीमारी की वजह से रेजीनॉल्ड डायर की मौत हो गई। मगर माइकल डायर रिटायर होने के बाद हिंदुस्तान छोड़कर ब्रिटेन लौट चुका था। आखिरकार 21 साल बाद उधम सिंह ने एक भरे हॉल में माइकल डायर को गोली मार कर जलियांवाला बाग का बदला ले लिया।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : General Dyer Ki Hatya Kisne Ki Thi