घर घर देखा, एक ही लेखा का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) ताकतवर आदमी दबाव डालकर काम करवाता है
(B) ताकतवर आदमी का अत्याचार चुपचाप सहना पड़ता है
(C) बोली से ही सम्मान और बोली से अपमान होता है
(D) सबकी एक ही दशा

Answer : सबकी एक ही दशा

Explanation : घर घर देखा, एक ही लेखा का अर्थ ghar ghar dekha ek he lekha है 'सबकी एक ही दशा।' हिंदी लोकोक्ति घर घर देखा, एक ही लेखा का वाक्य में प्रयोग होगा – आज के स्वार्थी युग में हर परिवार में कलह है– घर-घर देखा एक ही लेखा। हिन्दी मुहावरे और लोकोक्तियाँ में 'घर घर देखा, एक ही लेखा' जैसे मुहावरे कई प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे संघ लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन आयोग, बी.एड., सब-इंस्पेटर, बैंक भर्ती परीक्षा, समूह 'ग' सहित विभिन्न विश्वविद्यालयों की प्रवेश परीक्षाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होते है।
Tags : लोकोक्तियाँ एवं मुहावरे हिंदी लोकोक्तियाँ हिन्दी मुहावरे और लोकोक्तियाँ
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Ghar Ghar Dekha Ek He Lekha