वैश्विक विनिर्माण जोखिम सूचकांक 2020 में भारत का कौन सा स्थान है?

(A) पहला स्थान
(C) दूसरा स्थान
(B) तीसरा स्थान
(D) चौथा स्थान

Answer : तीसरा स्थान

Explanation : वैश्विक विनिर्माण जोखिम सूचकांक 2020 में भारत का तीसरा स्थान है। ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग रिस्क इंडेक्स 2020 (Global Manufacturing Risk Index 2020) अमेरिका स्थित संपत्ति संबंधी परामर्श प्रदान करने वाली कंपनी कुशमैन एंड वेकफील्ड (Cushman & Wakefield) द्वारा जारी की गई। कंपनी अपनी इस सालाना रिपोर्ट में यूरोप, अमेरिका और एशिया-प्रशांत के 48 देशों का स्थान निर्धारित करती है। इसमें चीन और संयुक्त राज्य अमेरिका MRI 2020 में पहले और दूसरे स्थान पर है। जोखिम सूचकांक का मूल्यांकन हरेक देश का चार प्रमुख क्षेत्रों Bouncebackability, Conditions, Costs और Risks में किया जाता है। लागत तथा परिचालन की परिस्थितियों के हिसाब से वैश्विक विनिर्माण स्थलों के मामले में 48 देशों की सूची में भारत तीसरा सबसे आकर्षक गंतव्य है। क्योंकि भारत एक स्थान की छलांग लगाकर तीसरे पायदान पर पहुंच गया है।

कुशमैन एंड वेकफील्ड कंपनी ने इस बार की रैंकिंग में परिचालन की परिस्थितियों तथा लागत प्रतिस्पर्धात्मकता पर गौर किया है, लेकिन उसने कोरोना वायरस महामारी के प्रभाव को गणना में शामिल नहीं किया है। इस कारण चीन पहले स्थान पर और अमेरिका दूसरे स्थान पर बना हुआ है। लागत के लिहाज से चीन और वियतनाम के बाद भारत तीसरे स्थान पर है। हालांकि, भारत जोखिम परिदृश्य के हिसाब से 30वें स्थान पर है। इस सूचकांक को तैयार करने में लागत कारक की गणना में इस बात पर अधिक जोर दिया जाता है कि संबंधित देश में विनिर्माण लागत में कैसी कमी आयी है। इस पैमाने पर चीन शीर्ष पर बना हुआ है, जबकि वियतनाम और भारत क्रमश: दूसरे तथा तीसरे स्थान पर हैं।
Tags : सूचकांक में भारत का स्थान
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Global Manufacturing Risk Index 2020