राष्ट्रीय रक्षा अकादमी कहां स्थित है?

(A) देहरादून
(B) हाकिमपेट
(C) खडकवासला
(D) लोनावाला

Answer : खडकवासला, पुणे, महाराष्ट्र (Khadakwasla, Pune, Maharashtra)

Explanation : राष्ट्रीय रक्षा अकादमी खडकवासला, पुणे (महाराष्ट्र) में स्थित है। नेशनल डिफेन्स अकेडमी (एनडीए) National Defense Academy (NDA) देश के सर्वश्रेष्ठ सैन्य प्रशिक्षण संस्थानों में से एक हैं। इसकी स्थापना 'डिफेंस ट्रेनिंग' संस्था के रूप में 6 अक्टूबर, 1949 को हुई और अकेडमी की विधिवत् शुरूआत 26 जनवरी, 1955 को हुई थीं। यहां छात्रों को तीनों सेनाओं में अधिकारी के अनुरूप प्रशिक्षण दिया जाता है। जिसके लिए यहां प्रतिवर्ष 300-350 युवाओं को एनडीए में प्रवेश मिलता है।

सेना के तीनों अंगों में एनडीए कैडेट्स को प्रारंभिक प्रशिक्षण (एकेडमिक-फिजिकल) देती है। इसकी अवधि 3 वर्ष है। इसमें सफल कैडेट्स को जेएनयू, दिल्ली के माध्यम से ग्रेजुएशन की डिग्री प्रदान की जाती है। एनडीए के प्रशिक्षण की समाप्ति के बाद कैडेट्स को उनके चुने हुए विंग्स (आर्मी, नेवी और एयरफोर्स) में एक वर्ष की प्री-कमीशन ट्रेनिंग दी जाती है। आर्मी कैडेट्स को प्री-कमीशन ट्रेनिंग स्थल आईएमए देहरादून, एयरफोर्स की एयरफोर्स अकादमी, हाकिमपेट तथा नेवल कैडेट्स का नेवल एकेडमी, लोनावाला हैं। सफल प्रशिक्षित एनडीए कैडेट्स को 'कमीशंड ऑफिसर' का रैंक मिलता है। थलसेना में 'लेफ्टिनेंट' पद, नौसेना में 'सब-लेफ्टिनेंट' तथा वायुसेना में 'फ्लाइट लेफ्टिनेंट' पद से शुरूआत होती है।
Tags : राष्ट्रीय रक्षा अकादमी
Related Questions
Web Title : Rashtriya Raksha Academy Kahan Sthit Hai