गोटीपुआ नृत्य किस राज्य से संबंधित है?

(A) महाराष्ट्र
(B) ओडिशा
(C) मध्य प्रदेश
(D) ​उत्तर प्रदेश

Answer : ओडिशा (Odisha)

गोटीपुआ नृत्य ओडिशा राज्य से संबंधित है। गोटीपुआ (Gotipua) एक प्रकार का नृत्यनाट्य है, जिसका उद्भव जगन्नाथ मंदिर में पंद्रहवीं शताब्दी में माना जाता है, इस लोकनाट्य पर जयदेव के गीतगोविंद का स्पष्ट प्रभाव दिखाई पड़ता है कालांतर में मुस्लिमों के आक्रमण से रक्षार्थ मंदिर की प्रतिमाओं को चूने या खड़िया से आवृत कर दिया गया तथा वहां के उन सेवादारों के लिए मंदिर के बाहर अखाड़ों की स्थापना कर दी गई, जो मंदिर में नर्तकों को प्रशिक्षण दिया करते थे, गोटीपुआ का प्रदर्शन भगवान जगन्नाथ की आराधना के साथ आरंभ होता है, गोटीपुआ का दार्शनिक पक्ष कृष्ण ही एकमात्र पुरुष है औेर शेष सभी भक्तजन गोपियां हैं रामानंद राय एक कट्टर वैष्णव भक्त थे और वे सखी संप्रदाय के पक्के अनुयायी थे, उन्होंने ही जगन्नाथ मंदिर में इस पंरपरा को आरंभ किया कि स्त्रियों के बजाए मंदिर में नर्तक ही स्त्रीवेश में भगवान के सम्मुख मंडप में नृत्य करेंगे, इस प्रकार से गोटीपुआ नृत्यनाट्य का उद्भव हुआ।

नृत्य अध्येताओं के मतानुसार गोटीपुआ का उद्भव ओडिशा नृत्य से हुआ है, क्योंकि मंदिर के सेवादारों ने ही अखाड़ों में प्रशिखण आरंभ किया था, जबकि कुछ अन्य अध्येता यह मानते हैं कि गोटीपुआ से ओडिसी का उद्भव हुआ है, प्रसिद्ध ओडिसी गुरु एवं नर्तक आरंभ में गोटीपुआ नर्तक थे, उन्होंने मंदिर की बाह्रा भीतियों पर लगी हुई अप्सराओं की प्रतिमाओं से प्रभावित होकर ओडिसी नृत्य आरंभ किया, इन प्रतिमाओं की भावभंगिमाओं एवं आंगिक चेष्टाओं से प्रभावित होकर उन्हें ओडिसी नृत्व में सम्मिलित किया था।
Tags : ओडिशा
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Gotipua Nritya Kis Rajya Se Sambandhit Hai