हमीदा बानो बेगम किसकी पुत्री थी?

(A) हिन्दाल
(B) हुमायूं
(C) बाबर
(D) मीर अली अकबरजामी

Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1991]

Answer : मीर अली अकबरजामी

हमीदा बानो बेगम मीर अली अकबरजामी की पुत्री थी। बतादे कि 26 जून, 1539 ई. को 'चौसा के युद्ध' में शेरशाह से परास्त होने के उपरान्त हुमायूँ ने 15 वर्ष तक निर्वासित जीवन व्यतीत किया। निर्वासन के समय में ही हुमायूँ ने अपने छोटे भाई हिन्दाल के आध्यात्मिक गुरु, फ़ारस के निवासी शिया मीर बाबा दोस्त उर्फ ‘मीर अली अकबरजामी’ की पुत्री हमीदा बेगम से 29 अगस्त, 1541 ई. को निकाह कर लिया। हुमायूं का जन्म 1508 ई में हुआ और 29 दिसम्बर 1530 ई में आगरा में 23 साल की उम्र में सिंहासन पर बैठा। पहले मुगल सम्राट बाबर के बेटे नसीरुद्दीन हुमायूं का मुगल साम्राज्य की नींव में काफी योगदान है। बाबर के 4 बेटे थे जिसमें हुमायूं सबसे बड़ा था। बाबर ने उसे अपना उत्तराधिकारी नियुक्त किया था। कई बार हमीदा बानो बेगम से हुमायूँ की पहली पत्नी 'हाजी बेगम' का भ्रम भी होता है, हालांकि 16वीं शताब्दी में लिखे ब्यौरेवार 'आइना-ए-अकबरी' के अनुसार एक अन्य 'हाजी बेगम' भी थीं, जो हुमायूँ की ममेरी बहन थी और बाद में उसकी बेगम बनी; उसको मक़बरे का दायित्व सौंपा गया था।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Hamida Banu Begum Kiski Putri Thi