हिंदी साहित्य का प्रथम इतिहास ग्रंथ कौन सा है?

(A) इन्दुमती
(B) इस्तवार द ला लितरेत्यूर ऐन्दुई ए ऐन्दुस्तानी
(C) हंसावली असायत
(D) जूही की कली

Answer : इस्तवार द ला लितरेत्यूर ऐन्दुई ए ऐन्दुस्तानी (Histoire de La Litterature Hindoui Et Hindoustani)

Explanation : हिंदी साहित्य का प्रथम इतिहास ग्रंथ 'इस्तवार द ला लितरेत्यूर ऐन्दुई ए ऐन्दुस्तानी' (Histoire de La Litterature Hindoui Et Hindoustani) है। फ्रांसीसी भाषा में लिखे गए इस इतिहास-ग्रंथ को फ्रांसीसी लेखक गार्सां द तासी (Garcin De Tassy) ने लिखा था। इसका प्रथम भाग वर्ष 1839 और दूसरा भाग वर्ष 1846 ईस्वी में प्रकाशि​त हुआ। इस ग्रंथ में अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार सात सौ कवियों का वर्णन किया गया है। ग्रंथ के पहले भाग में ​कवियों का परिचय और दूसरे भाग में उनकी रचनाओं के उदाहरण शामिल हैं। तासी पेरिस विश्वविद्यालय में उर्दू के प्रोफेसर थे। अत: उन्होंने उर्दू कवियों की ओर अधिक ध्यान दिया। यह ग्रंथ साहित्य का इतिहास कम, कवियों के जीवन का संग्रह अधिक लगता है।
Tags : हिंदी के प्रथम
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Hindi Sahitya Ka Pratham Itihas Granth Kaun Sa Hai