हिंदू धर्मग्रंथों का अध्ययन करने वाला प्रथम मुस्लिम था?

(A) अमीर खुसरों
(B) दारा शिकोह
(C) अमीर हसन
(D) शुजा

Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2003]

Answer : दारा शिकोह

शाहजहां के चार पुत्रों में से उसका सबसे बड़ा पुत्र दारा शिकोह सर्वा​धिक सुशिक्षित अध्येता तथा लेखक था। शिकोह ने अनेक हिंदू धर्मग्रंथों का अध्ययन किया तथा महत्वपूर्ण धर्मग्रंथों जैसे – 'भगवद्गीता', योगवशिष्ठ' आदि का फारसी भाषा में अनुवाद कराया। दारा का सबसे महत्वपूर्ण कार्य वेदों का संकलन था। दारा शिकोक ने काशी के पंडितों की सहायता से बावन उपनिषदों का ​'सिर्र-ए-अकबर' नाम से फारसी भाषा में अनुवाद किया। अमीर खुसरो सल्तनकालीन कवि तथा लेखक था।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Hindu Dharmgrantho Ka Adhyayan Karne Wala Pratham Muslim Tha