हीराकुंड बांध किस नदी पर बनाया गया है?

(A) नर्मदा पर
(B) महानदी पर
(C) गोदावरी पर
(D) चम्बल पर

Answer : महानदी पर

Explanation : हीराकुंड बांध महानदी पर बनाया गया है। यह उड़ीसा की महत्वाकांक्षी परियोजना है। महानदी अपनी बाढ़ों के कारण कभी उड़ीसा का शोक कहलाती थी। 68 करोड़ रु. की लागत से महानदी पर सम्बलपुर से 14 किमी. ऊपर की ओर हीराकुंड नामक स्थान पर मुख्य बांध बनाया गया है। यह विश्व का सबसे लम्बा (4801 मी.) बांध है। इसकी ऊंचाई नदी तल से 61 मीटर है। इसी बांध के निकट 123 मेगावांट क्षमता का शक्तिगृह स्थापित किया गया है। इस परियोजना से डेल्टाई क्षेत्रों में सिंचाई, नौका संचालन, बाढ़ नियंत्रण तथा विद्युत की सुविधाएं विशेष रूप से प्राप्त होगी। हाल के सर्वेक्षण से यह ज्ञात हुआ है कि हीराकुंड बांध उड़ीसा का अभिशाप सिद्ध हो रहा है। बांध की तली में लगातार तलछट जमी होने से 'कटक' नगर को खतरा पैदा हो गया है।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Hirakund Bandh Kis Nadi Par Banaya Gaya Hai