होम रूल लीग के दो प्रमुख नेता कौन थे?

(A) तिलक एवं एनी बेसेंट
(B) तिलक एवं अरविंद घोष
(C) तिलक एवं लाला लाजपत राय
(D) तिलक एवं ​विपिन चंद्र पाल

Question Asked : UPPSC 2003

Answer : तिलक एवं एनी बेसेंट

होम रूल लीग के दो प्रमुख नेता बाल गंगाधर तिलक एवं श्रीमती एनी बेसेंट थे। होमरूल आंदोलन का जिसका उदेश्य था, ब्रिटिश साम्राज्य के अधीन रहते हुए संवैधानिक तरीके से स्वशासन को प्राप्त किया जाए, के प्रमुख नेता थे — बाल गंगाधर तिलक एवं श्रीमती एनी बेसेंट। तिलक ने स्वशासन प्राप्ति हेतु 28 अप्रैल, 1916 को बेलगांव में 'होमरूल लीग' की स्थापना की। इनके द्वारा स्थापित लीग का प्रभाव कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रांत एवं बरार तक फैला हुआ था। एनी बेसेंट ने भारत में आयरलैंड की तरह सितंबर, 1916 में मद्रास में होमरूल लीग की स्थापना तथा जॉर्ज अरुण्डेल को इसका सचिव बनाया।
Tags : आधुनिक इतिहास आधुनिक भारत इतिहास प्रश्नोत्तरी स्वतंत्रता आंदोलन
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Home Rule League Ke Do Pramukh Neta Kaun The