हुनूज दिल्ली दूर अस्त कथन आप किस सूफी संत से संबंध करते हैं?

(A) बलबन
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) गियासुद्दीन तुगलक
(D) मुहम्मद तुगलक

Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2006]

Answer : गियासुद्दीन तुगलक

दिल्ली सल्तनत के शासक गियासुद्दीन तुगलक तथा शेख निजामुद्दीन औलिया में मतभेद था। इब्नबतूता के अनुसार जब सुल्तान गियासुद्दीन बंगाल में था तभी उसे उलुग खां के व्यवहार के चिंताजनक समाचार प्राप्त हुए। उसे सूचना मिली कि वह अपने समर्थकों की संख्या बढ़ा रहा है और शेख निजामुद्दीन औलिया का शिष्य बना गया है। उस शेख से सुल्तान के संबंध अच्छे न थे। सुल्तान ने उलूग खां और निजामुद्दीन औलिया को दिल्ली पहुुचने पर दंड देने की धमकी दी जिसके बारे में औलिया ने कहा कि 'दिल्ली अभी दूर है।' सुल्तान शीघ्रता से बंगाल वापस लौटा और उलूग खां ने उनके स्वागत के लिए नवीन राजधानी तुगलकाबाद से तीन या चार मील दूर अफगानपुर नामक गांव में एक लकड़ी का महल बनवाया। वह महल अहमद ऐयाज (जिसे बाद में उलूग खां उर्फ सुल्तान मुहम्मद तुगलक ने अपना वजीर बनाया) ने इस प्रकार बनाया था कि हाथियों के द्वारा एक विशेष स्थान पर धक्का लगने से वह गिर सकता था। हाथियों के प्रदर्शन के समय धक्का लगने से सुल्तान उसमें दबकर मर गया।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Hunooz Dilli Dur Ast Kathan Aap Kis Sophia Saint Se Sambandh Karte Hain