हैदराबाद के स्वतंत्र राज्य की स्थापना किसने की थी?

(A) मुहम्मदशाह
(B) सआदत खां
(C) चिनकिलिच खां
(D) बुरहान-उल मुल्क

Answer : चिनकिलिच खां (Chin Qilich Khan)

Explanation : हैदराबाद के स्वतंत्र राज्य की स्थापना चिनकिलिच खां (Chin Qilich Khan) ने की थी। मुगल बादशाह मुहम्मदशाह द्वारा दक्कन में नियुक्त सूबेदार चिनकिलिच खां (निजामुलमुल्क) ने इसकी स्थापना 1724 ई. में की थी। मुहम्मदशाह ने 1722 ई. में चिनकिलिच खां को दक्कन के छ: सूबों की सूबेदारी सौंपी थी, जिसका मुख्यालय औरंगाबाद में था। 1722 ई. से 1724 ई. तक वह मुगल साम्राज्य का वजीर रहा, किंतु सम्राट के ढुलमुल रवैये से तंग आकर वह दक्कन वापस चला गया तथा स्वतंत्र हैदराबाद राज्य की स्थापना की। मुहम्मदशाह ने मुबारिज खां को आदेश दिया था कि वह निजाम को जीवित अथवा मृत पकड़े। 1724 ई. में शकूरखेड़ा के युद्ध में चिनकिलिच खां ने मुबारिज खां को पराजित कर मार डाला। इसके बाद मजबूर होकर मुहम्मदशाह ने चिनकिलिच खां को दक्कन का वायसराय नियुक्त कर दिया तथा उसे आसफजहां की उपाधि प्रदान की।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, RPSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Hyderabad Ke Swatantra Rajya Ki Sthapna Kisne Ki Thi