इल्तुतमिश ने बिहार में अपना प्रथम सूबेदार किसे नियुक्त किया था?

(A) ऐवाज
(B) नासिरुद्दीन महमूद
(C) अलीमर्दान
(D) मलिक जानी

Question Asked : [BPSC (Pre) 1994]

Answer : मलिक जानी

इल्तुतमिश ने दिल्ली के सिंहासन पर बैठने के बाद 1225 में बिहार शरीफ एवं बाढ़ पर अधिकार किया तथा राजमहल की पहाड़ियों में तेलियागढ़ी के समीप सियामुद्दीन इवाज को पराजित किया। बिहार पर इवाज को अपना अधिकार छोड़ना पड़ा एवं इल्तुतमिश ने मलिक अलाउद्दीन जानी को बिहार में दिल्ली के सूबेदार के रूप में नियुक्त किया।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Iltutmish Ne Bihar Mein Apna Pratham Subedar Kise Niyukt Kiya Tha