इंडिगो एयरलाइंस के नये सीईओ कौन है? CEO of Indigo Airlines

(A) रोनोजॉय दत्ता
(B) पीटर एल्बर्स
(C) राहुल भाटिया
(D) राकेश गंगवाल

Answer : रोनोजॉय दत्ता (Rono Dutta)

Explanation : इंडिगो एयरलाइंस के सीईओ रोनोजॉय दत्ता (Rono Dutta) है। जिनका कार्यकाल 30 सितंबर 2022 तक का है। इसके बाद इंडिगो ने पीटर एल्बर्स (Pieter Elbers) को एयरलाइंस का नया सीईओ बनाने का फैसला किया है। Pieter Elbers मौजूदा सीईओ रोनोजॉय दत्ता के रिटायरमेंट के बाद अपना कार्यभार संभालेंगे। इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने Pieter Elbers को सीईओ बनाने को मंजूरी दे दी है। फिलहाल वे KLM Royal Dutch Airlines के सीईओ के पद पर 2014 से बने हुए हैं।

रोनोजॉय दत्ता को इंडिगो ने जनवरी 2019 में एयरलाइंस का सीईओ नियुक्त किया था। उन्होंने कोविड के बेहद कठिन दौर में इंडिगो को रास्ता दिखाने के बाद 30 सितंबर 2022 को रिटायर होने का फैसला किया है। इंटपग्लोब एविएशन लिमिटेड के बोर्ड ने Pieter Elbers को सीईओ नियुक्त करने का फैसला किया जिसके लिए रेग्युलेटरी मंजूरी ली जाएगी। इंडिगो के अनुसार Pieter Elbers एक अक्टूबर 2022 से या उससे पहले भी इंडिगो ज्वाइन कर सकते हैं।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Indigo Airlines Ke Naye Ceo Kaun Hai