इंद्रधनुष किस कारण से बनता है?

(A) अपवर्तन और परिक्षेपण
(B) प्रकीर्णन और अपवर्तन
(C) विवर्तन और अपवर्तन
(D) अपवर्तन और परावर्तन

Question Asked : [SSC CHSL (10 + 2) DEO एवं 09-11-2014]

Answer : अपवर्तन और परावर्तन

इंद्रधनुष अपवर्तन और परावर्तन के कारण से बनता है। इंद्रधनुष एक प्रकाशीय (ऑप्टिकल) घटना है जो जल की बूंदों में प्रकाश के प्रतिबिंब (अपवर्तन और परावर्तन — दोनों) के कारण आकाश में दिखलाई देता है। प्रकाश की अपवर्तित किरणों के जल की बूंदों में प्रवेश करने, जल की बूंदों के अंदर दूसरी तरफ परावर्तित होने और बूंदों से बाहर निकलते समय पुन: अपवर्तन होने के कारण ऐसा होता है।
Tags : प्रकाशिकी भौतिक विज्ञान भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Indradhanush Kis Karan Se Banta Hai