इन्सोलेशन (आपतन) का अर्थ क्या है?

(A) ऊष्मारोधी सामग्रियां
(B) आने वाली सौर विकिरण
(C) अविलेय साम​ग्रियां
(D) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं

Question Asked : [SSC CHS (10 + 2) DEO एवं LDC परीक्षा 02-11-2014, पटना क्षेत्र प्रथम पाली]

Answer : आने वाली सौर विकिरण

इन्सोलेशन (आपतन) का अर्थ आने वाली सौर विकिरण है। आपतन से तात्पर्य पृथ्वी की सतह पर पहुंचने वाली सूर्य की किरणों से है। इसे वर्ग सेमी/मिनट की दर से प्राप्त और ऊर्जा की मात्रा द्वारा मापा जाता है। आपतन पर तापमान का प्रभाव पड़ता है। अधिक आपतन से तात्पर्य तापमान में वृद्धि से है।
Tags : ऊष्मा भौतिक विज्ञान भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Insolation Ka Arth Kya Hai