जगी वनस्पतियां अलसाई मुह धोया शीतल जल से में कौन सा अलंकार है?
(A) अतिशयोक्ति अलंकार
(B) यमक अलंकार
(C) श्लेष अलंकार
(D) मानवीकरण अलंकार
Explanation : जगी वनस्पतियां अलसाई मुह धोया शीतल जल से में मानवीकरण अलंकार है। इसमें बताया गया है कि वनस्पतियां जग चुकी हैं और उन्होंने ठंडे पानी से अपना मुंह धोया है जबकि आपको पता है कि वनस्पतियों के पास मुंह नहीं होता तो यहां पर प्रकृति को मानव के रूप में दिखाया गया है इसलिए यहां पर मानवीकरण अलंकार है। जहां मानवेतर प्राणियों या जड़ पदार्थों पर मानवीय भावनाओं का आरोप होता है, वहां मानवीकरण अलंकार होता है। दूसरे शब्दों में, जहां काव्य में चेतन-अचेतन अवस्था का संबंध तथा क्रियाकलापों को, मनुष्य के व्यवहार से जोड़कर प्रस्तुत किया जाता है वहां मानवीकरण अलंकार होता है। जहां बेजुबान में जान होने का संकेत मिले वहां मानवीकरण अलंकार की उपलब्धता होती है।
....और आगे पढ़ें
Tags : अलंकार, मानवीकरण अलंकार
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams