जाग्रोस पर्वत कहां स्थित है?

(A) ईरान में
(B) इराक में
(C) सीरिया में
(D) यमन में

Question Asked : Bihar Police Sub-Inspector Pre. Exam 2019

Answer : ईरान में

Explanation : जाग्रोस पर्वत ईरान में स्थित है। यह इराक एवं दक्षिण-पूर्वी तुर्की के मध्य स्थित पर्वत श्रृंखला है। इस पर्वत श्रृंखला की कुल लम्बाई 1600 किमी (990 ​मील) है। जाग्रोस या जाग्रोल पर्वत श्रृंखला उत्तर-पश्चिमी ईरान में शुरू होती है तथा लगभग दक्षिण-पूर्वी तुर्की एवं उत्तर-पूर्वी इराक को कवर करते हुए ईरान की पश्चिमी सीमा को कवर करती है। इस पर्वत की ऊंचाई 4409 मी (14465 फीट) है।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Jagros Parvat Kaha Sthit Hai