जयपुर को गुलाबी रंग किसके द्वारा दिया गया?

(A) महाराजा ईश्वरी सिंह
(B) महाराजा माधोसिंह प्रथम
(C) महाराजा सवाई रामसिंह-द्वितीय
(D) सवाई जयसिंह

Question Asked : राज. पुलिस कांस्टेबल परीक्षा, 2012; BSTC परीक्षा, 2013

Answer : महाराजा सवाई रामसिंह-द्वितीय

Explanation : जयपुर को गुलाबी रंग महाराजा सवाई रामसिंह-द्वितीय ने दिया था। इससे पहले इस शहर को जयपुर के नाम से ही जाना जाता था। 1876 में ब्रिटिश राजकुमार प्रिंस अल्बर्ट ने भारत का दौरा किया। उस दौरान महाराजा सवाई राम सिंह द्वितीय, जो जयपुर के तत्कालीन शासक थे, ने उनके आतिथ्य में पूरे शहर को गुलाबी टेराकोटा से रंग दिया था। क्योंकि गुलाबी रंग मेहमानों के स्वागत को दर्शाता है। तब से यहां की सभी इमारतें और और घरों को गुलाबी रंग में रंगने का कानून बन गया। कुछ हिस्सों में तो आज भी इस कानून का पालन किया जा रहा है। बता दे कि, शहर गुलाबी से पहले सफेद रंग का था। जयपुर की कुछ ऐतिहासिक गुलाबी इमारतें हैं-हवा महल, आमेर का किला, सिटी पैलेस, जयगढ़ किला, जय महल, नाहरगढ़ किला, चंद्र महल, रामबाग पैलेस, जंतर मंतर आदि।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Jaipur Ko Gulabi Rang Kiske Dwara Kiya Gaya Hai