जयसमंद झील में कितने टापू है?

(A) 5 टापू
(B) 6 टापू
(C) 7 टापू
(D) 9 टापू

Answer : 7 टापू

Explanation : जयसमंद झील में सात टापू है। इसमें सबसे बड़ा टापू बाबा का भागड़ा और सबसे छोटा टापू प्यारी है। इन टापूओं पर भील व मीणा जनजाति के लोग निवास करते हैं। जयसमंद झील (Jaisamand jheel) को ढेबर झील (Dhebar Lake) भी कहते हैं। महाराणा जयसिंह द्वारा 1687 एवं 1691 ईसवी के मध्य इस झील का निर्माण गोमती नदी के पानी का उपयोग करते हुए करवाया था। महाराणा जयसिंह ने इस भव्य झील का नाम जयसमंद (जयसमुद्र) रखा और इसके किनारे कई भव्य महलों का निर्माण करवाया। यह राजस्थान की सबसे बड़ी झील और एशिया के दूसरे नंबर की सबसे बड़ी कृत्रिम झील है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Jaisamand Jheel Mein Kitne Tapu Hai