जलम (Jalam) का पर्यायवाची संस्कृत में क्या है?

(A) अनिल:, वात:
(B) आप, तोयम्
(C) आदित्य:, सविता
(D) समीरण:, गन्धवाह

Answer : आप, तोयम्, घनरस, पय, पुष्करम्, मेघपुष्पम्, कम्, पानीयम्, सलिलम्, उदकम्, वारि, कुशम्, जलम्, वनम्, श्रीरम, अम्भ, अम्बु, नीरम्, भुवनम्, अमृतनम्, जीवनीयम्, पाथम, कीलालम्।

जलम (Jalam) का पर्यायवाची संस्कृत में आप, तोयम्, घनरस, पय, पुष्करम्, मेघपुष्पम्, कम्, पानीयम्, सलिलम्, उदकम्, वारि, कुशम्, जलम्, वनम्, श्रीरम, अम्भ, अम्बु, नीरम्, भुवनम्, अमृतनम्, जीवनीयम्, पाथम, कीलालम् आदि है। संस्कृत (Sanskrit) विश्व की सबसे प्राचीन भाषा है। इसी से आधुनिक भारतीय भाषाएँ हिंदी, मराठी, सिन्धी, पंजाबी, नेपाली आदि उत्पन्न हुई हैं। भारत के संविधान की आठवीं अनुसूची में संस्कृत को भी सम्मिलित किया गया है। यह उत्तराखंड की द्वितीय राजभाषा है। डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने इसे देश की आधिकारिक भाषा बनाने का सुझाव दिया था।
Tags : संस्कृत
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Jalam Ka Paryayvachi Sanskrit Mein