जूठा खाए मीठे के लालच का अर्थ और वाक्य प्रयोग
(A) अपनी खराब चीज को कोई खराब नहीं कहता
(B) सदा वर्तमान की ही चिंता करनी चाहिए
(C) संसाधान की कमी से अयोग्य बनना
(D) फायदे लालच में निकृष्ट कार्य करना
Answer : फायदे लालच में निकृष्ट कार्य करना
Explanation : जूठा खाए मीठे के लालच का अर्थ jutha khaye mithe ke lalach है 'फायदे लालच में निकृष्ट कार्य करना।' हिंदी लोकोक्ति जूठा खाए मीठे के लालच का वाक्य में प्रयोग होगा – पूजा पाठ में सदैव तल्लीन रहने वाले पंडितजी ने ज्यादा धन कमाने के लिए हड्डी मिल लगाकर जूठा खाये मीठे के लालच वाली कहावत चरितार्थ कर दी। हिन्दी मुहावरे और लोकोक्तियाँ में 'जूठा खाए मीठे के लालच' जैसे मुहावरे कई प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे संघ लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन आयोग, बी.एड., सब-इंस्पेटर, बैंक भर्ती परीक्षा, समूह 'ग' सहित विभिन्न विश्वविद्यालयों की प्रवेश परीक्षाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होते है।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : लोकोक्तियाँ एवं मुहावरे, हिंदी लोकोक्तियाँ, हिन्दी मुहावरे और लोकोक्तियाँ
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams