ज्वालामुखी विस्फोट किस पेटी में सर्वाधिक है?

(A) मध्य महाद्वीपीय
(B) परिप्रशांत महासागरीय
(C) मध्य अटलाण्टिक
(D) अन्तराप्लेट ज्वालामुखी

Answer : परिप्रशांत महासागरीय

Explanation : ज्वालामुखी विस्फोट प्रशांत महासागर की परिप्रशांत महासागरीय पेटी में सर्वाधिक है और यही सर्वाधिक ज्वालामुखी विस्फोट होते हैं। इसलिए इसे 'द रिंग ऑफ फायर' भी कहा जाता है। यह परिप्रशांत पेटी सक्रिय ज्वालामुखियों एवं लगातार आने वाले भूकंपों के कारण प्रशांत महासागर के चारों ओर का क्षेत्र है। पृथ्वी ज्वालामुखियों का लगभग 75% ज्वालामुखी परिप्रशांत पेटी में स्थित है तथा विश्व में सर्वाधिक भूकंप (लगभग 90%) भी इसी क्षेत्र में आते हैं। बता दे कि संसार में लगभग 500 ज्वालामुखी हैं। इनमें से अधिकांश तीन निश्चित पेटियों में पाये जाते है। ये पेटियां प्लेट किनारों के साथ घनिष्ट रूप से सम्बंधित है। ये तीन पेटियां हैं– परिप्रशांत महासागरीय पेटी, मध्यवर्ती पेटी और अफ्रीकी दरार घाटी पेटी। इस प्रकार, ज्वालामुखी उन क्षत्रों में मुख्य रूप में पाये जाते है जहां अत्यधिक वलन व भ्रंशन हुआ है। वे तटीय पर्वतीय श्रेणियों के साथ, द्वीपों तथा महासागरों के आतरिक भागों में पाये जाने जाते हैं।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Jwalamukhi Visfot Kis Peti Me Sarvadhik Hai