किस प्रकार की चट्टान में कोयला एवं पेट्रोलियम पाया जाता है?

(A) ग्रेनाइट
(B) आग्नेय चट्टान
(C) कायान्तरित या परिवर्तित चट्टान
(D) परतदार या अवसादी चट्टान

Answer : परतदार या अवसादी चट्टान

Explanation : परतदार या अवसादी चट्टानों में कोयला एवं पेट्रोलियम पाया जाता है। इन चट्टानों का निर्माण प्रकृति के कारकों द्वारा निर्मित छोटी-छोटी चट्टानों के किसी स्थान पर जमा होने तथा बाद के काल में दबाव अथवा रासायनिक प्रक्रिया या अन्य कारणों के द्वारा होता है। अवसादी चट्टानों में वनस्पति एवं जीव-जन्तुओं के जीवाश्म पाए जाते हैं। साथ ही इन चट्टानों में लौह-अयस्क, खनिज तेल, फॉस्फेट, कोयला एवं सीमेंट बनाने की चट्टान आदि पाई जाती हैं।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kis Prakar Ki Chattan Me Koyla Evam Petroleum Paya Jata Hai