कौन औरंगजेब के शासनकाल का राजकीय इतिहासकार था?

(A) ईश्वरदास नागर
(B) भीमसेन कायस्थ
(C) खफी खां
(D) मोहम्मद काजिम

Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2005,03]

Answer : मोहम्मद काजिम

मुगल शासक औरंगजेब का राजकीय इतिहासकार मिर्जा मोहम्मद काजिम शिराजी था। उसने औरंगजेब के पहले दस सालों का इतिहास लिखा जिसे 'आलमगीरनामा' कहा जाता है। इसमें सारी महत्वपूर्ण घटनाओं और मशहूर लोगों के हालात नोट किये गये हैं। दूसरे सरकारी इतिहासकारों की तरह शिराजी की पहुंच भी सारे रिकार्डों तक थी, जिससे उसकी विश्वसनीयता साबित होती है। जिन बातों का रिकॉर्डों में हवाला नहीं था। उनकी छानबीन करने का उसे खास हुक्म दिया गया था। उसे बादशाह से सलाह लेने की भी आजादी दी गयी थी। शीराजी ने औरंगजेब की खुलकर तारीफ की है और उसके भाइयों को 'बेशुकाह' 'नाशुजा' तमीज कहकर रूसवा किया है। शाहजहां की भी आलोचना की गयी है। लेकिन उमरा को 'रंज' नहीं किया गया। जिन अमीरों ने औरंगजेब की मुखालॅत की थी उनको भी अच्छे नामों से याद किया गया है।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kaun Aurangzeb Ke Shasankal Ka Rajkiya Itihaskar Tha