केंद्रीय बजट में राजस्व व्यय की सबसे बड़ी मद होती है?

(A) रक्षा व्यय
(B) मुख्य उपादान
(C) ब्याज की अदायगी
(D) राज्यों को अनुदान

Question Asked : [UPPCS (Mains) 2005]

Answer : ब्याज की अदायगी

प्रश्नकाल तथा वर्तमान में भी केंद्रीय बजट में राजस्व व्यय (गैर-योजनागत व्यय) की सबसे बड़ी मद ब्याज की अदायगी ही है। हालांकि​ बजट अनुमान 2017-18 से केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय व्ययों के योजना एवं गैर-योजनागत व्ययों के वर्गीकरण को समाप्त करते हुए व्यय को केवल राजस्व एवं पूंजीगत व्यय के रूप में ही वर्गीकृत किया जा रहा है। वर्तमान बजट 2019-20 में भी कुल व्यय को योजना एवं गैर-योजनागत व्यय के रूप में वर्गीकृत नहीं किया गया है।
वर्ष 2019-20 (BF) में कुल राजस्व व्यय (Total expenditure) 2447780 करोड़ रुपये है, जिसमें से :
ब्याज भुगतान – 660471
मुख्य उपादान — 338949.47
रक्षा व्यय — 305296
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kendriya Budget Mein Rajaswa Vyay Ki Sabse Badi Mad Hoti Hai