केवल मुंह से बोले जाने वाले सस्वर वर्णों को क्या कहते हैं?

(A) अनुनासिक
(B) अनुस्वार
(C) निरनुनासिक
(D) विसर्ग

Answer : निरनुनासिक

Explanation : केवल मुंह से बोले जाने वाले सस्वर वर्णो को निरनुनासिक कहते हैं, जैसे-आप, हम आदि। अनुस्वार- पूर्ण अनुनासिक ध्वनि है। इस ध्वनि के उच्चारण हेतु नाक से संपूर्ण साँस ली जाती है। जैसे-रंजन, मंजन आदि। चंद्र बिंदु - अनुनासिक स्वर की विशेषता है अर्थात् स्वरों पर ही चन्द्र बिन्दु लगता है। अनुनासिक के उच्चारण हेतु नाक से बहुत कम साँस निकलती है तथा मुंह से अत्यधिक साँस निकलती है। जैसे-गाँव, चिड़ियाँ आदि। स्वर के बाद आने वाले उच्चारण 'ह' की तरह हो तो वहाँ विसर्ग (:) का प्रयोग होता है। हिंदी में यह तत्सम शब्दों में प्रयुक्त होते हैं। जैसे- प्रातः, विशेषतः आदि।
Useful for : TET, B.Ed., LLB, RRB, LIC, Lakpal, Bank Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Keval Munh Se Bole Jane Wale Sasvar Varnon Ko Kya Kahte Hain