किन्नर बच्चों का पहला कल्याण घर कहां बनाया जायेगा?

(A) भोपाल
(B) बेंगलुरु
(C) जयपुर
(D) नई दिल्ली

Answer : बेंगलुरु

Explanation : भारत में किन्नर बच्चों का पहला कल्याण घर बेंगलुरु में किन्नर बच्चों अर्थात् ट्रांसजेंडर बच्चों की देखभाल और सुरक्षा के लिए पहला कल्याण घर बेंगलुरु में स्थापित किए जाने की घोषणा 2 दिसंबर, 2020 को महिला और बाल विकास मंत्रालय ने की। ट्रांसजेंडर बच्चों के लिए दो सरकारी संचालित बाल गृह बेंगलुरु शहर में स्थापित किए जाएंगे। इन दो घरों में 50 बच्चों की क्षमता होगी। इन घरों को खोलने के पीछे सरकार का ये विचार रहा है कि इन बच्चों को उचित संरक्षण दिया जा सके, जिससे इन बच्चों की सुरक्षा और उनका उचित ध्यान रखा जा सके।
Related Questions
Web Title : Kinnar Bachcho Ka Pahla Kalyan Ghar Kaha Banaya Jayega