किस अंग्रेज अधिकारी की हत्या के आरोप में वीर सावरकर को काला पानी की सजा हुई थी?

(A) सर विलियम कर्जन वाइली
(B) लॉर्ड कर्जन
(C) जैक्सन
(D) ब्रमफील्ड फुलर

Answer : जैक्सन

Explanation : जैक्सन अंग्रेज अधिकारी की हत्या के आरोप में वीर सावरकर को काला पानी की सजा हुई थी। 21 दिसंबर, 1909 को नासिक के कलेक्टर की हत्या के आरोप में अंग्रेजों ने 1911 में सावरकर को काले पानी की सजा सुनाई थी। विनायक दामोदर सावरकर का जन्म 28 मई 1883 को महाराष्ट्र के नासिक में हुआ था। 28 मई, 1883 को महाराष्ट्र के एक चितपावन ब्राह्मण परिवार में पैदा हुए सावरकर शुरुआत से ही क्रांतिकारी थे। वीर सावरकर (Veer Savarkar) को क्रांतिकारी, वकील, कवि, नाटककार, लेखक और देश में हिंदुत्‍व की राजनीति को बढ़ावा देने वाले नेता के तौर पर पहचाना जाता है।
Tags : वीर सावरकर
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kis Angrej Adhikari Ki Hatya Ke Aarop Mein Veer Savarkar Ko Kala Pani Ki Saja Hui Thi