किस काल में स्त्रियों की पुरुषों से बराबरी थी?
(A) गुप्तकाल
(B) मौर्यकाल
(C) चोलों में
(D) इनमें से किसी में भी नहीं
Answer : इनमें से किसी में भी नहीं
Explanation : भारतीय इतिहास के प्रारम्भिक काल-वैदिक काल में ही पुरुषों और महिलाओं के बीच कुछ बातों को छोड़कर बराबरी का व्यवहार होता था। उत्तर वैदिक काल से स्त्रियों की स्थिति में गिरावट दिखाई देने लगती है। उन्हें शिक्षा से वंचित करके पराधीन रखने की परम्परा आधुनिक काल तक चली आई है।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : आधुनिक इतिहास, इतिहास प्रश्नोत्तरी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams