किस नदी को बंगाल का शोक कहा जाता है?
(A) गंडक नदी
(B) सोन नदी
(C) दामोदर नदी
(D) कोसी नदी
Explanation : दामोदर नदी को बंगाल का शोक कहा जाता है। यह नदी छोटानागपुर की पहाड़ियों से 610 मीटर की ऊँचाई से निकलकर लगभग 290 किलोमीटर झारखंड में प्रवाहित होने के बाद पश्चिम बंगाल में प्रवेश कर 240 किलोमीटर प्रवाहित होकर हुगली नदी के समुद्र मे गिरने से पहले में मिल जाती है। इसकी कुल लंबाई 368 मील है। इस नदी के द्वारा 2500 वर्गमील क्षेत्र का जलनिकास होता है। झारखण्ड में इसे देवनद के नाम से जाना जाता है। पहले दामोदर नदी अपनी बाढ़ों के लिए कुख्यात थी। इस नदी को पहले 'बंगाल का शोक' कहा जाता था भारत के प्रमुख कोयला और अभ्रक क्षेत्र भी इसी घाटी मे स्थित हैं।
....और आगे पढ़ें
Tags : दामोदर नदी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams