किस शहर को राजस्थान का औद्योगिक शहर कहते हैं?

(A) जोधपुर
(B) कोटा
(C) भीलवाड़ा
(D) चितौड़

Question Asked : Rajasthan Police Constable Exam 2020

Answer : कोटा

Explanation : कोटा शहर को राजस्थान का औद्योगिक शहर कहते हैं। इसे राजस्थान का कानपुर के नाम से भी जाना जाता था वर्तमान में यह शैक्षणिक नगरी के रूप में प्रसिद्ध हो चुका है। कोटा की जनसंख्या 2011 के अनुसार लगभग 1001694 है जिसमें से 528601 पुरुष तथा 473093 महिलाएं हैं। कोटा की अर्थव्यवस्था पहले उद्योगों पर निर्भर करती थी, लेकिन अब शिक्षा नगरी होने कारण छात्रों पर निर्भर करती है। यहां हर साल लगभग 2 लाख बच्चे आते हैं जिनके कारण कोटा के लोगो को रोजगार मिलता है। कोटा चंबल नदी के तट पर बसा हुआ है। प्रारंभ में कोटा बूंदी राज्य का एक हिस्सा था। मुगल शासक जहांगीर ने जब बूंदी के शासकों को पराजित किया तो ​कोटा 1624 ई. में एक स्वतंत्र राज्य के रूप में स्थापित हुआ। राव माधोसिंह यहां के प्रथम स्वतंत्र शासक के रूप में गद्दी पर बैठे।
Tags : राजव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kis Shahar Ko Rajasthan Ka Audyogik Shahar Kahte Hain