किसी लिफ्ट में बैठे हुए व्यक्ति को अपना भार कब अधिक मालूम पड़ेगा?

(A) जब लिफ्ट त्वरित गति से ऊपर जा रही हो
(B) जब लिफ्ट त्वरित गति से नीचे आ रही हो
(C) समान वेग से ऊपर जा रही हो
(D) समान वेग से नीचे आ रही हो

Question Asked : [UPPSC 1990]

Answer : जब लिफ्ट त्वरित गति से ऊपर जा रही हो

किसी लिफ्ट में व्यक्ति के भार में परिवर्तन निम्न प्रकार होगा।
(i) जब लिफ्ट त्वरण a से ऊपर जाती है, तो लिफ्ट में स्थित व्यक्ति का भार बढ़ा हुआ प्रतीत होता है।
(ii) जब लिफ्ट त्वरण a से नीचे आती है तो व्यक्ति का आभासी भार घटा हुआ प्रतीत होता है।
(iii) जब लिफ्ट एक समान वेग (त्वरण a = 0) से ऊपर या नीचे जाती है, तो व्यक्ति अपने भार में कोई परिवर्तन नहीं प्रतीत होगा।
(iv) यदि नीचे आते वक्त लिफ्ट की डोरी टूट जाए तो वह मुक्त वस्तु की भांति नीचे गिरेगी।
(v) यदि लिफ्ट के नीचे उतरते समय लिफ्ट का त्वरण गुरुत्वीय त्वरण से अधिक हो तो लिफ्ट में खड़ा व्यक्ति लिफ्ट की फर्श से उठकर उसकी छत पर जा लगेगा।
Tags : भौतिक विज्ञान भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kisi Lift Mein Baithe Hue Vyakti Ko Apna Bhar Kab Adhik Maloom Padega