कामागाटामारू घटना से सम्बन्धित कौन था?

Who was related to Komagata Maru incident?

(A) सरदार अजित सिंह
(B) बाबा गुरदीप सिंह
(C) वी. डी. सावरकर
(D) सरदार भगत सिंह

Answer : बाबा गुरदीप सिंह

कामागाटामारू घटना से सम्बन्धित बाबा गुरदीप सिंह (Baba Gurdeep Singh) था। कामागाटामारू घटना के नेता पंजाब के गुरदीप सिंह थे। कामागाटामारू एक जहाज था जिससे भारतीयों को कनाडा ले जाना था। 23 मई, 1914 को जहाज बैंकूवर पहुंचा लेकिन कनाडा के अधिकारियों ने उसे वापस इंडिया भेज दिया। बतादें कि कामागाटामारू प्रकरण 1914 ई. में घटा था। इस प्रकरण के अंतर्गत कनाडा की सरकार ने उन भारतीयों पर कनाडा में घुसने पर पूरी तरह से प्रतिबन्ध लगा दिया, जो भारत से सीधे कनाडा न आया हो। कामागाटामारू जहाज़, जिस पर 376 यात्री सवार थे, उसे कनाडा में घुसने नहीं दिया गया। जब ये जहाज़ 'याकोहामा' पहुँचा, तब उससे पहले ही प्रथम विश्वयुद्ध प्रारम्भ हो गया। इसके बाद जब जहाज़ 'बजबज' पहुँचा तो यात्रियों व पुलिस में झड़पें हुईं। इसमें 18 यात्री मारे गये और जो शेष बचे थे, वे जेल में डाल दिये गए।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Komagata Maru Incident