कोयला नियंत्रक संगठन (CCO) की भूमिका क्या है?

(A) CCO भारत सरकार में कोयला सांख्यिकी का प्रमुख स्रोत है।
(B) यह बद्ध कोयला/लिग्नाइट खण्ड के विकास की प्रगति का मॉनीटरन करता है।
(C) यह कोयला युक्त क्षेत्रों के अधिग्रहण के सम्बन्ध में सरकार की अधिसूचना के प्रति किसी आपत्ति का अनुश्रवण करता है।
(D) उपयुक्त सभी

Answer : उपयुक्त सभी

Explanation : कोयला नियंत्रक संगठन (CCO) भारत सरकार के कोयला मंत्रालय के अधीन कार्यालय है, जो कोयला सांख्यिकी का प्रमुख स्रोत है। यह सार्वजनिक तथा निजी दोनों क्षेत्र के कोयला खदानों के कोयला उत्पादन से संबंधित डाटा संग्रहण तथा रख-रखाव का कार्य करता है, जिसकी सूचना मासिक आधार पर प्रकाशित की जाती है। यह बद्ध कोयला/लिग्नाइट कोयला खंड के विकास की प्रगति का मॉनीटरिंग करता है तथा खनन में किए गए (Coale Seam) कोल सीम के ग्रेड के रख-रखाव के साथ निर्देश जारी करता है। यह कोयला के उत्पादन के निपटान को भी विनियमित ही करता है। यह कोयला युक्त क्षेत्रों के अधिग्रहण के संबंध में सरकार की अधिसूचना के प्रति किसी आपत्ति का अनुश्रवण भी करता है। कोयले के ग्रेड तथा आकार की घोषणा से उत्पन्न विवादों (उपभोक्ता और मालिक के बीच) के संबंध अपीलीय प्राधिकरण के रूप में कार्य करता है। यह कोयला खानों का निरीक्षण भी करता है।
Tags : जापान
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Koyla Niyantrak Sangathan Ki Bhumika Kya Hai