कृष्णराज सागर बांध किस नदी पर है?

(A) कृष्णा
(B) तुंगभद्रा
(C) गोदावरी
(D) कावेरी

Question Asked : UPSC NDA/NA Exam 2020

Answer : कावेरी

Explanation : कृष्णराज सागर बांध कावेरी नदी पर है। यह जलाशय वर्ष 1932 में कर्नाटक के मैसूर और मांड्या जिलों के लिए कावेरी नदी पर बनाया गया था। इस बाँध का नाम मैसूर साम्राज्य के तत्कालीन शासक कृष्ण राज वाण्डेयार IV के नाम पर रखा गया हैं। इस बाँध की योजना का कार्य व निर्माण एम. विश्वेश्वरैया ने 1932 में शुरू किया था। यह बाँध/जलाशय मैसूर शहर और लगभग पूरे बेंगलुरु के लिए पीने के पानी का मुख्य स्रोत है। इस बांध से कावेरी, हेमावती और लक्ष्मण तीर्थ नदियां आपस में मिलती है। इसके अतिरिक्त इस बाँध से छोड़े जाने वाले पानी का उपयोग तमिलनाडु राज्य में पानी के एक महत्त्वपूर्ण स्रोत के रूप में किया जाता है।
Tags : कावेरी नदी
Related Questions
Web Title : Krishna Raj Sagar Bandh Kis Nadi Par Hai