कृष्णदेव राय का संबंध किस वंश से था?

(A) तुलुव वंश
(B) संगम वंश
(C) सालुव वंश
(D) अरविडु वंश

Answer : तुलुव वंश

Explanation : कृष्णदेव राय का संबंध तुलुव वंश (1505-70 ई.) से था। कृष्ण देवराय (1509-29 ई.) वीर नरसिंह के अनुज थे। ये विजयनगर के महानतम तथा भारत के सर्वकालिक महान् शासकों में से एक थे। बाबर ने इनको भारत का सर्वाधिक शक्तिशाली शासक बताया था। कृष्ण देवराय के राज्यारोहण के समय विजयनगर अत्यन्त विषम स्थिति में था। उड़ीसा के गजपति, बीजापुर एवं पुर्तगाली सभी विजयनगर के पतन का लाभ उठाने का प्रयास कर रहे थे। इन्होंने चतुर्दिक विजय प्राप्त कर विजयनगर के गौरव को चरम पर पहुंचा दिया। विद्रोही सामन्तों का दमन करने के उपरान्त गजपति से उदयगिरि जीता (1513 ई.) तथा बीजापुर के यूसुफ आदिलशाह को परास्त कर रायचूर दोआब जीता। गुलबर्गा के किले को जीता तथा बीदर के शासक महमूदशाह को कासिम बरीद की कैद से निकालकर पुन: शासक बनाया तथा यवनराज स्थापनाचार्य का विरुद धारण किया।
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Krishnadev Ray Ka Sambandh Kis Vansh Se Tha