लाल रंग की तरंगदैर्ध्य से अधिक तरंगदैर्ध्य के प्रकाश को कहते हैं?

(A) पराबैंगनी
(B) अवरक्त
(C) दृश्य प्रकाश
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Question Asked : [RAS PCS 1992]

Answer : अवरक्त

लाल रंग की तरंगदैर्ध्य से अधिक तरंगदैर्ध्य के प्रकाश अवरक्त कहते हैं।
रंगों के तरंग दैर्ध्य का बढ़ता हुआ क्रम
रंग तरंग — दैर्ध्य (A°)
(i) बैंगनी — 3969 A°
(ii) नीला — 4861 A°
(iii) पीला — 5893 A°
(iv) लाल — 6563 A°
(v) अवरक्त किरणें 3900 A° — 7800 A° बैंगनी < नीला < पीला < लाल रंग की तरंग दैर्ध्य से अधिक तरंगदैर्ध्य को अवरक्त प्रकाश कहते हैं। प्रकाश एक प्रकार की ऊर्जा है, जो विद्युत चुंबकीय तरंगों के रूप में संचारित होती है। इसका ज्ञान हमें आंखों द्वार प्राप्त होता है। इसका तरंगदैर्ध्य 3900 A° से 7800 A° के बीच होता है।
Tags : प्रकाशिकी भौतिक विज्ञान भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Laal Rang Ki Tarang Dhairya Se Adhik Tarang Dhairya Ke Prakash Ko Kahte Hain