‘लेडी विलिंगडन पार्क’ नाम से किसे जाना जाता था?

(A) डीअर पार्क
(B) लोधी गार्डन
(C) बुद्ध जयंती पार्क
(D) मुगल गार्डन

Question Asked : SSC CGL Exam 2020 Tier-1

Answer : लोधी गार्डन

Explanation : लोधी गार्डन (Lodhi Garden) को पहले 'द लेडी विलिंगडन पार्क' के नाम से जाना जाता था। यह दिल्ली शहर के दक्षिण मध्य इलाके में बना सुंदर उद्यान है। यह सफदरजंग के मकबरे से 1 किमी पूर्व में लोधी मार्ग पर और हुमायूं के मकबरे से महज तीन किलोमीटर दूर स्थित है। लोधी गार्डन में सईद और लोधी शासकों के मकबरे हैं। लोधी गार्डन 15वीं और 16वीं सदी के बीच बना था। इसका निर्माण सईद और लोधी शासकों ने करवाया था। इस पार्क को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा वर्तमान मेें संरक्षण प्राप्त है। वही मुगल गार्डन राष्ट्रपति भवन में स्थित एक गार्डन है, जहाँ विश्व के लाखों फूलों ​की विविधता है। बुद्ध जयंती पार्क भी नई दिल्ली में अवस्थि​त है।
Tags : नई दिल्ली
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Lady Willingdon Park Naam Se Kise Jana Jata Tha