लेखानुदान किसे कहते हैं?

(A) कैग की रिपोर्ट पर मतदान के लिए
(B) अप्रत्याशित व्यय को पूरा करने के लिए
(C) बजट पारित लंबित होने के कारण निधि आबंटन हेतु
(D) बजट के लिए

Answer : बजट पारित लंबित होने के कारण निधि आबंटन हेतु

Explanation : लेखानुदान मांगों, (Demand for grant) व विनियोग विधेयक सरकार की बजटीय कार्रवाई का एक हिस्सा है दरअसल सरकार का बजट अप्रैल से मार्च तक के लिए होता है। (वर्तमान 2018 में बजट 1 फरवरी को पेश किया गया है) आमतौर पर फरवरी के अंतिम या मार्च के पहले पखवाड़े में संसद के बजट सत्र में अगले वित्त वर्ष का आम बजट पेश किया जाता है। नियमत: से इस बजट को तीस मार्च तक पारित हो जाना चाहिए ताकि सरकार को अगले वित्त वर्ष के लिए खर्च की अनुमति मिल सके लेकिन ऐसा नहीं होता। इसीलिए लेखानुदान की मांग रखी जाती है।
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Lekha Anudan Kise Kahte Hai